¡Sorpréndeme!

Mamata Banerjee की हुई Socialism से शादी, कम्युनिज्म और मार्क्सिज्म बने बाराती | Tamil Nadu News

2021-06-14 496 Dailymotion

Mamata Banerjee Weds Socialism: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सलेम (Salem) में रविवार को ममता बनर्जी और सोशलिज्म सात जन्मों के बंधन में बंध गए। इस शादी में कम्युनिज्म (Communism), लेनिनिज्म (Leninism) और मार्क्सिज्म (Marxism) बाराती की भूमिका में रहे। हैरान न होइए...ये कोई राजनीतिक तंज नहीं है। बल्कि दरअसल, दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) और बारातियों के असल नाम हैं जो शादी के कार्ड में भी छपे थे। इन अनोखे नामों वाली चर्चित शादी सलेम जिले के कोंडलपट्‌टी कत्तूर (Kodalpatti Kuttoor) इलाके में हुई। अब इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।